आलू मंडी का गेट बंद कर सचिव के खिलाफ नारेबाजी

Uncategorized

mandi stish mishraफर्रुखाबाद: बीते दिनों से आलू मंडी के अंदर हो रही चोरी से आक्रोशित मंडी के आढ़तियों ने मंडी का मुख्य गेट बंद कर के धरना दिया ऐसी के साथ मंडी सचिव के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाये| बाद में सचिब ने आढ़तियों को मानको पर कार्यवाही करने का भरोसा दिया| जिसके बाद आढ़तियों ने गेट खोलकर मंडी की बिक्री को चालू कराया|
आलू आढ़ती एसोशियेशन अध्यक्ष सतीश वर्मा, गल्ला आढ़ती एसोशिएशन के अध्यक्ष जयवीर यादव, सब्जी मंडी आढ़ती के अध्यक्ष कमलेश के नेतृत्व में तकरीबन दो दर्जन आढ़ती नारेबाजी करते हुए मंडी गेट पर पंहुचे और मंडी का मुख्य गेट बंद कर धरना दे दिया| सचिव धर्मेन्द्र यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी| सतीश वर्मा ने बताया बीते दिन भी तीन आढ़तियों की दुकानो में चोरी हुई थी| इसके साथ ही बीती रात आलू मंडी की दुकान नंबर सी 43 के आढ़ती राकेश कुमार की दुकान में भी कल कुछ लोगो ने चोरी का प्रयास किया| उन्होंने बताया की इसके संबध में जब मंडी सचिव धर्मेन्द्र यादव से कहा की मंडी में गार्ड का गस्त लगा दिया जाये तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए| जबकि मंडी में तैनात गार्ड सुरक्षा की जगह सचिव के गर पर चाकरी करते है| आढ़तियों ने जब इस संबंध में सचिव को बाहर आकर बात करने को कहा तो उन्होंने आने से मना कर दिया| जिसको लेकर आढ़ती आक्रोशित हो गए और उन्होंने मुख्य गेट पर धरना दे दिया|
जमकर नारेवाजी होने के बाद आखिर सचिव धर्मेन्द्र यादव को बाहर आना ही पड़ा और आढ़तियों ने उन्हें गन्दी दरी पर जबरन बैठा लिया| जिसके बाद उनके भरोसे के बाद आढ़तियों ने मुख्य द्वारा को खोल कर कार्य सुचरु रूप से चालू करा दिया| सचिव ने जेएनआई को बताया की मंडी में गार्ड की संख्या काम है इसके लिए शासन को पत्र भेजा जा गया है| गार्ड निजी सुरक्षा एजेंसी से लखनऊ से आते है|
इस दौरान धनीराम, अजित राजपूत, विकास दुबे, विमल कटियार, अजय कुमार वर्मा, राकेश राठौर व् सीटू यादव, शैलेन्द्र यादव अादि लोग मौजूद रहे|