फर्रुखाबाद: बीते 16 जनवरी कि दोपहर तेल वितरण के दौरान कोटेदार कि पत्नी व मासूम नातिन के साथ खुद कोटेदार जलकर घायल हो गया था| पत्नी व उसकी मासूम पुत्री कि पहले ही मौत हो गयी थी| शनिवार को सुबह कोटेदार ने भी अंतिम सांस ली| परिजनों ने तेल डालकर हत्या करने का आरोप लगाया है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमेठी कोहना में राशन कोटेदार रवि बाबू(48) अपने मकान के बाहर केरोसिन वितरण कर रहे थे। पास ही उनकी पत्नी मीरा देवी (40) अपनी 5 माह की पौत्री शीलू पुत्री देवेंद्र को गोद में लिये आग से ताप रही थीं। गांव के कई राशनकार्ड धारक केरोसिन लेने के लिये जमा थे। वितरण के लिये ड्रम से निकालते समय अचानक केरोसिन जमीन पर गिरा और बहते हुए अलाव के पास पहुंच गया। देखते ही देखते आग भड़क गई।
जिसमे कोटेदार रवि बाबू उसकी चपेट में आ गए और उनके कपड़े जलने लग गए। उन्हें बचाने के चक्कर में मीरा और मासूम बच्ची भी झुलस गईथी। कोटेदार रविबाबू कि पत्नी मीरा देवी व उसकी मासूम पांच माह कि पुत्री शीलू कि मौत पहले ही उपचार के दौरान हो गयी थी| शनिवार सुबह तकरीबन चार बजकर 45 मिनट पर कोटेदार रवि बाबू कि भी मौत हो गयी | पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है| मृतक रविबाबू के पुत्र देवेन्द्र ने गांव के ही कुछ लोगो पर तेल डालकर आग लगाने का आरोप लगाया है|