लखनऊ:नेशनल हाइवे पर इटावा के थाना सिविल लाइन के अंतर्गत बीती देर रात स्कोडा कार में सवार बदमाशों ने लखनऊ से आगरा जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को लूटने का प्रयास किया और फायरिंग की। पुलिस के आ जाने पर बदमाश लूट की घटना को तो अंजाम नहीं दे सके परंतु उन्होंने फायरिंग करते हुए तीन लोगों को घायल कर दिया। इनमें से एक व्यक्ति के गोली लगी है जबकि दो अन्य घायल हो गये। घटना की खबर पाकर एसएसपी डा. राकेश सिंह, सीओ सिटी सिद्धार्थ वर्मा, सीओ जसवंतनगर अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बदमाश स्कोडा गाड़ी को डिवाइडर पर चढ़ाकर हाइवे पर खेतों में कूदकर भाग निकले।
आगरा के सपा कार्यकर्ता विवेक यादव पुत्र मनवीर सिंह यादव निवासी बिरौली अहीर थाना ताजगंज, कृष्ण पाल सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी सकतपुर थाना अछनेरा, सचिन शर्मा पुत्र आरपी शर्मा निवासी खेरिया मोड़ थाना शाहगंज, भूपेंद्र पुत्र जगदीश सिंह निवासी सिरोही थाना अछनेरा व हरिओम पुत्र रविदास सिंह निवासी बरौली अहीर थाना ताजगंज अपने ड्रायवर मुकेश पुत्र गोकुल सिंह निवासी गंगरुआ थाना ताजगंज के साथ गुरुवार की देर रात लखनऊ से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर अपनी इनोवा कार नं. यूपी 80 बीपी-9214 से वापस आगरा लौट रहे थे। सिविल लाइन थानांतर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल के आगे नेशनल हाइवे पर लगभग आधा दर्जन बदमाश स्कोडा गाड़ी नं. यूपी 78 बीएच-1552 को सड़क पर तिरछा करके असलहों से लैस होकर खड़े थे। बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोका और लूट के इरादे से फायरिंग करनी शुरू कर दी। जब तक यह लोग समझ पाते बदमाशों ने इनकी कार को चारों ओर से घेर लिया। फायरिंग में विवेक यादव की टांग में गोली लगी जबकि कृष्ण पाल सिंह व सचिन शर्मा के छर्रे लगे। इसी बीच सपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी के आगे जा रही एक और स्विफ्ट कार में सवार लोगों ने लूटपाट की घटना को देख आगे जाकर हाइवे पेट्रोल की पुलिस की गाड़ी को इसकी सूचना दे दी। इस कार को भी बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया था लेकिन वह तेज गति से निकल गयी। इसी बीच बदमाश कार में सवार लोगों के साथ मारपीट करते रहे और लूटने का प्रयास करते रहे। तब तक पुलिस की गाड़ी का सायरन बजते देख बदमाश अपनी गाड़ी लेकर भागे। उन्होंने डिवाइडर पर गाड़ी चढ़ाकर दूसरी तरफ से भागने का प्रयास किया परंतु स्कोडा कार डिवायडर में उलझ गयी। बदमाश मौके पर ही गाड़ी को छोड़कर हाइवे से खेतों में उतरकर भाग निकले
मामले में हरिओम यादव ने थाना सिविल लाइन में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ फायरिंग व हमले का मामला दर्ज कराया है। एसएसपी डा. राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंच जाने के कारण लूट की घटना बच गयी। घायल विवेक यादव को आगरा इलाज के लिए उनके साथ के लोग ले गये। उन्होंने बताया कि स्कोडा कार बदमाशों ने दो दिन पूर्व दिल्ली से चुरायी थी। यह कार दिल्ली के मुद्रिका में रहने वाले सुनीत कुमार सिंह की है। जिन्हें इटावा बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि बदमाश क्षेत्रीय हैं कार से एक कपड़ों का बैग व बीड़ी का बंडल मिला है। खेत में एक बदमाश के जूते भी मिले हैं। बदमाशों की तलाश की जा रही है।