देश के किसानों को कंप्यूटर का ज्ञान उपलब्ध कराने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने नोवेटियम सॉल्यूशंस से हाथ मिलाया है। किसानों को खेती संबंधी जानकारी या बैंकिंग सेवाओ की जानकारी देने के लिए बीएएनएल ने यह कदम उठाया है।
इस सुविधा के जरिए किसान खुद अपने पीसी पर सराकरी योजनाओ या खेती से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर पाएंगे।भारत संचार निगम ने नोवेटियम सॉल्यूशंस के साथ मिलकर एक खास तरह का पीसी लांच किया है यह पीसी ग्रामीण क्षेत्रों में महज ढाई हजार रुपए और शहरो में 4500 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा।
यह पीसी दिल्ली के प्रगति मैदान में लगी प्रदर्शनी इंडिया टेलीकॉम 2010 में लांच किया गया है। इसमें 15 इंच का मॉनीटर लगा है इसके साथ सीपीयू नेविगेटर, की- बोर्ड और माउस मिलेगा । जबकि शहरी क्षेत्रों में यह पीसी 4500 रुपए में टीएफटी स्क्रीन के साथ मिलेगा।