भाई ने बहन को गोली मारी

Uncategorized

बांदा: बहन के प्रेम विवाह करने से गुस्साए भाई ने उसकी गोली मारकर ह्त्या कर दी घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है|

पुलिस क्षेत्राधिकारी ए. के. सिंह ने आज बताया कि शहर के बिच्छू पहाड़िया इलाके की कांशीराम कॉलोनी के ब्लाक नंबर 10 में रहने वाली शाहीन (25) के पति इमरान की मृत्यु हो चुकी थी उसने दो दिन पहले ही शहर के भटीपुरा मुहल्ला निवासी निहाल उर्फ निम्मू से अदालत में विवाह कर लिया था|

जब चंदला (मध्य प्रदेश) में रह रहे उसके भाई शफत उर्फ लाला को यह खबर मिली, तो वह आज शाम अपनी बहन के आवास पर जा पहुंचा और उसने इस शादी का विरोध किया|

श्री सिंह ने बताया कि भाई-बहन के बीच इसे लेकर काफी झगड़ा हुआ| लाला ने कथित तौर पर शाहीन को गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.मृतका के तीन बच्चे फैजान (8), रमजान (6) और शाहिल (4) हैं| शहर कोतवाल वीरेंद्र राय ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है|