फर्रुखाबाद : बीती रात शहर कोतवाली के मोहल्ला गुंजन बिहार कालोनी निवासी ईंट भट्ठा मालिक सर्वेश कुमार यादव रविवार शाम पत्नी के साथ थाना शमसाबाद के गांव असगरपुर अपनी रिश्तेदारी में गये थे। रात में उनके घर में तीन बदमाश घुस आये। कमरे में लेटी पुत्री शिल्पी, शिवानी व प्रांशी बदमाशों को देखकर डर गयीं। बदमाशों ने तीनों बहनों के थप्पड़ मारे और धमकाकर चुप रहने की हिदायत दी। बक्से से पचास हजार रुपये, सोने की चेन, दो झाले, दो अंगूठी, मंगलसूत्र, दो मोबाइल व अन्य सामान लूट ले गये। सूचना पर आईटीआई चौकी प्रभारी श्रीकृष्ण गुप्ता ने मौके पर जाकर जांच की।
लुटेरे बदमाशों ने जाते समय बहनों से दरवाजा बंद करने के लिए कह दिया। सोमवार सुबह शिल्पी ने पड़ोसी अनूप गंगवार के घर जाकर घटना की जानकारी दी। अनूप की सूचना पर भट्ठा मालिक घर लौटे। चोरों ने मोहल्ले में ही खाली पड़े प्लाट में चोरी किए गए कपड़े, डिब्बे आदि सामान फेंक दिया।
सर्वेश ने बताया कि उनके मकान में गांव पपियापुर निवासी राजमिस्त्री दिवारीलाल व मजदूर रंजीत रविवार को दिन में काम कर रहे थे। पड़ोस के मकान में विक्रम काम कर रहा था। वह पत्नी के साथ घर से रिश्तेदारी में चले गये। उसके बाद विक्रम कई बार उनके घर में राजमिस्त्री से निर्माण में उपयोग होने वाले औजार लेने आया। पुत्रियों ने जानकारी दी है कि लूटपाट करने वाले बाइक से आये थे। कोतवाली के एसएसआई हरिश्चंद्र ¨सह ने बताया कि चौकी प्रभारी से बात कर घटना की जांच करायी जाएगी।