सपा विधायक नरेंद्र सिंह ने तीन गांव को लिया गोद

Uncategorized

Narendra Singh Yadavफर्रुखाबाद:(राजेपुर) पूर्व राज्यमंत्री व विधायक नरेंद्र सिंह यादव ने गुरुवार को कहा है कि उन्होंने अपनी विधान सभा क्षेत्र के तीन गांव गोद लिए है| जिसमे विधायक निधि से विकास कार्य कराये जायेगे|

क्षेत्र के गंगापार महात्मा गांधी इंटर कालेज में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि विधान सभा के गांव खुटिया, कला नगला व राजेंद्र नगर को उन्होंने गोद ले लिया है| इन गाँवो में विधायक निधि से विकास कार्य करायेगे| पिछड़े गंगापार क्षेत्र में विकास की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उनकी विधान सभा के सभी परिषदीय विद्यालयों में आरओ प्लांट लगाये जायेंगे। जिससे बच्चों को शुद्ध पानी मिल सकेगा।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश गुप्ता ने शिकायत की कि क्षेत्र पंचायत द्वारा 9 लाख रुपये की लागत से 300 मीटर मुख्यमार्ग पर नाला बनवाया, लेकिन उसके ऊपर पटिया नहीं डाली गई। नाला 60 मीटर कम बनवाया गया है। पूर्व विधायक महरम सिंह, मनमोहन मिश्रा मौजूद रहे।