नई दिल्ली:जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते-बोलते वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया की जुबान फिसल गई। उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दे डाला। तोगड़िया ने कहा विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण होना चाहिए लेकिन क्या ये सिर्फ हिंदुओं की जिम्मेदारी है।
उनके मुताबिक चार बच्चे पैदा करने पर जो बयान देते हैं लोग उन पर सवाल उठाते हैं, लेकिन जो चार बच्चे पैदा करते हैं उन पर कोई सवाल क्यों नहीं उठाता। लगे हाथ उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून की भी मांग कर दी और कहा कि ये नियम सब पर समान रूप से लागू होना चाहिए।
जो लोग वास्तव में अधिक बच्चे कर रहे हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। गौरतलब है कि सोमवार को ही बीजेपी ने उन्नाव से अपने सांसद साक्षी महाराज को इसी तरह के एक बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जब तोगड़िया से अयोध्या में राम मंदिर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘यह सवाल आप बीजेपी के लोगों से पूछें। मैं बीजेपी का प्रवक्ता नहीं हूं।