लखनऊ व उन्नाव में जहरीली शराब से 12 की मौत, चार दर्जन गंभीर

Uncategorized

shrav mautलखनऊ:आबकारी विभाग की कमजोरी का पूरा लाभ लेकर शराब माफिया लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं। यह लोग अवैध रूप से कच्ची शराब का धंधा कुटीर उद्योग की तरह चला रहे हैं। इन्ही के काले कारनामे के कारण आज शराब जहरीली होने के कारण 12 लोग मौत के मुंह में चले गये हैं। अभी भी चार दर्जन से अधिक लोग लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में मौत से संघर्ष कर रहे हैं। लखनऊ में 10 तथा उन्नाव में दो लोगों की मौत हो गई है।

लखनऊ के मलिहाबाद के खड़ता गांव मे जहरीली शराब पीने से दस लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है। तीन दर्जन से अधिक लोग गंभीर हालत में लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में संघर्ष कर रहे हैं। इनमें 22 लोग तो ट्रामा सेंटर में ही हैं। इसके अलावा बलरामपुर, सिविल अस्पताल तथा कई प्राइवेट अस्पतालों में भी लोगों का इलाज चल रहा है। आबकारी विभाग के साथ ही पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीम हादसे के कारणों की जांच में लगी हैं। लखनऊ के मलिहाबाद के चार गांव के लोग इस शराब के प्रकोप से प्रभावित हैं। इन गांवों में 14 एंबुलेंस लगाई गई हैं। अभी केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में 22, बलरामपुर अस्पताल में भी आठ, सिविल में दस तथा मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो दर्जन लोग भर्ती हैं। मलिहाबाद के गंभीर, पहाड़पुर, रामपुर तथा अटौरा में अवैध कारोबार का धंधा चरम पर है।

उन्नाव के हसनगंज थाना के गांव तलवासरांय कल देर रात करीब एक दर्जन लोगों ने देशी शराब की सेवन किया। इसने दो-तीन घंटे बाद अपना रंग दिखाया। आधा दर्जन की हालत खराब होने लगी। इनमें से राम सागर (40) पुत्र जयराम रैदास तथा नन्हे (35) पुत्र सैफू ने आज सुबह दम तोड़ दिया। राम सागर के भाई सनेही (38), संजू (30) पुत्र मंजनू, छोटकावन (35) पुत्र छोटा चौरसिया व छंगा की हालत गंभीर है। इन सभी को किंग जार्ज मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। जिला प्रशासन तथा सीएमओ की टीम गांव में डटी है।