जय हो:प्रधान जी खा गये गरीबो के आशियाने के लाखो रुपये

Uncategorized

maniफर्रुखाबाद:(कमालगंज) सरकार द्वारा चलायी जा रही कई योजनाओ को तो प्रधानो द्वारा कागजो में ही गोलमाल कर दिया जाता है| लेकिन जो गरीबो के आशियाने के लिये सरकार से धन आता है तो प्रधान उसको भी अपमे पंजो में गटक लेते है| गौसपुर के प्रधान पर आवास देने के नाम पर गरीब ग्रामीणों के लाखो रुपये गटक लिये गये| पीड़ित ग्रामीणों ने इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी से शिकायत कि है|

ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी रामानन्द से शिकायत कर कहा है कि कई ग्रामीणों कि पास बुके प्रधान इमरान ने अपने पास रख ली है| ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में कुल 25 आवास बनाये गये थे| जिसमे खातो में दो किस्तों में धन आना था| जिसमे पहली क़िस्त में में में 35 हजार रुपये आ भी चुके है| जिसमे से प्रधान ने आठ हजार रुपये ले भी लिये और पास बुके अपने पास रख ली|

कुल मिलाकर प्रधान जी ने लाखो काखेल तो कर ही दिया| ग्रामीण रसीद हुसैन के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने शिकायत कि| खंड विकास अधिकारी रामा नन्द ने निष्पक्ष जाँच का भरोसा दिया है|