फर्जी अभिलेख से सेना भर्ती देखने में लेखपाल सहित दस पर मुकदमा

Uncategorized

uppफर्रुखाबाद: तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी में फजी तरीके से जाति व मूल निवास बनाने के साथ आर्मी में भर्ती होने का प्रयास करने के मामले में सदर तहसील के लेखपाल सहित दस पर मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस ने एक को हिरासत में भी ले रखा है जिससे जाँच पड़ताल कि जा रही है|
बीते दिन सेना में फर्जी जाति व आय प्रमाण पत्र के सहारे भर्ती देखने गये मथुरा निवासी युवक पुष्पेन्द्र पुत्र राजवीर को कर्नल राजीव दीक्षित ने पकड़ लिया था| जिसके बाद उसे एसडीएम सदर सुनील वर्मा को सौप दिया था| पुष्पेन्द्र से जब जाँच पड़ताल कि गयी तो कई अन्य लोगो के भी चेहरे सामने आ गये| पुष्पेन्द्र को लेकर तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी थाना मऊदरवाजा पंहुचे उन्होंने लेखपाल विमल प्रकाश के आलावा रावेश मिश्रा निवासी हैवतपुर गढिया, सनी कश्यप पुत्र राजेन्द्र निवासी रकाबगंज, आलोक दीक्षित, आलोक कम्प्यूटर सेंटर खिमसेपुर, अवनीश कुमार निवासी गंगा नगर कालोनी, विवेक पुत्र देवेन्द्र रोशन पुत्र राजकुमार निवासी जेएनवी रोड, पुष्पेन्द्र पुत्र राजवीर निवासी हुसैनपुर, मुस्ताक पुत्र आशिक अली निवासी मोहम्दाबाद के खिलाफ तहरीर दी|

तहरीर के आधार पर पुलिस ने लेखपाल सहित 10 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस ने पुष्पेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया|