सैफई की जमीं पर सितारों का मिलन

Uncategorized

saifayiइटावा : बॉलीवुड सितारों ने जब चार्टर प्लेन से उतर सैफई हवाई पट्टी पर कदम रखे तो युवाओं में उन्हें देखने की होड़ लग गई। हवाई पट्टी पर आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था इसलिए युवा कलाकारों को नजदीक से नहीं देख सका।

गुरुवार को दोपहर करीब बारह बजे थे। बॉलीवुड कलाकार रितिक रोशन, जैकलीन फर्नांडिस, परिणीति चोपड़ा, रिचा चढ्डा, हुमा कुरैशी, बोमन ईरानी, सुशांत ¨सह राजपूत, लीजा व मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डाबर आठ अलग-अलग मिनी एरोप्लेन से सैफई हवाई पट्टी पहुंचे। बदायूं सांसद धर्मेंद्र यादव व मैनपुरी सांसद तेज प्रताप सिंघ यादव ने उनकी अगवानी की। इसके बाद कलाकारों को सैफई के पावर कॉर्पोरेशन गेस्ट हाउस में ठहराया गया। फिल्मी कलाकारों के साथ करीब 150 सहयोगी कलाकार भी आए।

मुख्यमंत्री ने दिया भोज

सैफई पहुंचे बॉलीवुड कलाकारों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम ¨सह द्वारा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में भोज दिया गया। यहां पर कलाकारों से मुख्यमंत्री रूबरू हुए और हालचाल लिया।