सुनने लायक हुआ तक़रीरी मुकाबला

Uncategorized

TKRIRफर्रुखाबाद:(कमालगंज) तक़रीरी मुकाबले में अपने दमखम को सभी छात्रों ने दिखाया| सभी ने के से बढ़कर एक तक़रीरी( भाषण) पेश किये| छात्रों के इस जुवानी हुनर को देखकर आयोजक भी अपनी उंगलिया मुंह में दबाते हुए नजर आये| जीत हासिल करने बाले छात्रों को पुरुस्कार वितरित किये गए|

कसबे के खानकारे मखदू मिंया शेखपुर में सज्जादानशीन ग़ालिब मिंया के नेतृत्व में आयोजित तक़रीरी मुकाबले में फतेहगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज के मदरसे में पढ़ने वाले नौ छात्रों में मो० नदीम, मो० कामरान, मो० फ़िरदौस, मो० आदिल, अनसरजा, जावेद रजा, निहाल रजा, मो० अरशर व मो० अरशद रजा ने हिस्सा लिया| मुकाबले में जज की भूमिका चार लोगो ने निभायी|

सभी प्रतिभागियों को अपनी तक़रीरी पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय मिला| इस रोचक आयोजन में कभी भीड़ उमड़ी| कड़े मुकाबले के बाद मदरसा गुलशने मखदूम शेखपुर ने पहला मकाम हासिल किया| दूसरे नंबर पर मो० अरशद रजा मदरसा फतेहगढ़, तीसरे स्थान पर मो० अदीब गुलशन मखदूम शेखपुर रहा| पुरुस्कार वितरण जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी व सपा नेता अरशद जमाल ने किया|
इस दौरान अनवर मिर्जा,मौलाना मुविन नूरी, मौलाना गुलाम नबी, अनस सिद्दीकी, इस्लाम शेर खान, मोहसिन, तारिक जंग आदि भी मौजूद रहे|