मुश्किल में ‘दामाद जी’, करोड़ों की जमीन जब्त!

Uncategorized

robert_vadra_16914बीकानेर: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किल बढ़ती जा रही है। राजस्थान के बीकानेर में वॉड्रा की जमीन राजस्थान सरकार ने जब्त कर ली है। वॉड्रा की कंपनी स्काइ लाइट हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बीकानेर में 360 एकड़ जमीन थी।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से ये खबर आ रही है कि इस जमीन को रॉबर्ट वॉड्रा ने कांग्रेस की अशोक गहलौत की सरकार में 2010 में खरीदा था। राज्य सरकार ने फिलहाल इस जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है और इस मामले की जांच जारी है।

केंद्र में बीजेपी सरकार आने के बाद वाड्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वाड्रा पर शिकंजा कसते हुए राजस्थान सरकार ने उनकी कंपनी द्वारा खरीदी गई 360 बीघा जमीन अपने कब्जे में ले ली है। हरियाणा में भी वाड्रा की जमीन का म्यूटेशन रद्द किया जा चुका है।इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है कांग्रेस नेता राशिद अलवी ने कहा है किकानून अपना काम करता है, लेकिन बदले की भावना से कार्रवाई गलत है। सरकार कोशिश कर रही है कि वाड्रा को परेशान किया जाए।

वहीं बीजेपी सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जब 2010 में यह सौदे होने लगे, तब से मैं यह मुद्दा उठा रहा हूं। विधानसभा और लोकसभा चुनावों में यह मुद्दा अहम था। उन्होंने 12 से ज्यादा कंपनियां बनाई, जिसमें वो खुद डायरेक्टर थे, या परिवार का कोई और सदस्य थे।