सपने टूटे: 72825 प्रशिक्षु शिक्षको की चौथी काउंसलिंग स्थगित

Uncategorized

tet 7लखनऊ : प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया पर एक बार फिर से ग्रहण लग गया है| जिससे आवेदकों के चेहरों पर मायूसी छा गयी है| फ़िलहाल काउंसलिंग आगामी तिथि आने तक स्थगित ही रहने के आसार लग रहे है|

प्रदेश सरकार के इस लचर हालत के चलते जनपद के साथ-साथ प्रदेश में भी शिक्षको का टोटा है| एक एक शिक्षक के हबाले दो दो विधालय चल रहे है| लेकिन सरकार नित नये हथकंडे के चलते भर्ती प्रक्रिया को टाल रही है| सूत्रों से मिली खबर के अनुसार तीनो चरणों की काउंसलिंग के पात्रो को नियुक्ति पत्र देने के बाद ही चौथी काउंसलिंग पर विचार किया जायेगा| राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देशक के अनुसार इस पर अब बाद में निर्णय लिया जाएग|