63 लाख के शेयर घोटाले में तम्बाकू व्यापारी ट्रांजिट रिमांड पर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: खाते में रुपया न होने के बाद भी चेक जारी कर 63 लाख रुपए के शेयर घोटाले के मुकदमे में गिरफ्तार तंबाकू व्यवसायी विनीत रस्तोगी का अदालत ने 13 दिसंबर 10 तक ट्रांजिट रिमांड स्वीकृत कर दिया है। महाराष्ट्र पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को लेकर मुंबई रवाना हो गयी।

मुंबई के प्रेम अपार्टमेंट साईबाबा नगर बोरिवली पश्चिम निवासी निलेश सब ब्रोकर ने शमसाबाद के दुबे मोहल्ला निवासी विनीत रस्तोगी व उनके भाई के खिलाफ न्यायालय के आदेश से मुकदमा दर्ज कराया था। याची का 63 लाख रुपये की चेक जारी करने के बाद बाउंस होने तथा इस माध्यम से शेयरों का रुपया धोखाधड़ी कर घोटाला करने का आरोप लगाया था। इस मुकदमे में आरोपी विनीत रस्तोगी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस के दरोगा विलास देशपांडे ने शमसाबाद आकर स्थानीय पुलिस से सहयोग के लिए सम्पर्क किया।

पुलिस ने विनीत को गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को एसीजेएम न्यायालय में पेश किया। जहां से 13 दिसम्बर तक ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर दिया गया। विनीत और नीलेश आदि मुंबई में एक साथ मिलकर शेयरों का कारोबार करते थे। अलग हो जाने के बाद यह मुकदमा कराया गया। आरोपी विनीत के सहयोगियों ने बताया कि विनीत ने नीलेश आदि नौ लोगों के खिलाफ धारा 365/347/395/323 आदि का 17 सितम्बर 2009 को मुकदमा कराया था, इसी रंजिश में घोटाले का न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर 156 (3) के माध्यम से मुकदमा कराया गया।