यूपी: आरोपों में उलझी फिल्म ‘पीके’मनोरंजन कर मुक्त

Uncategorized

akhileshलखनऊ। हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोपों में उलझी फिल्म ‘पीके’ को उत्तर प्रदेश सरकार ने मनोरंजन कर मुक्त करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में पीके फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात पर कहा कि इस फिल्म पर हो रहे विवादों को वह काफी दिनों से सुन और देख रहे थे। इस दौरान उन्हें फुर्सत नहीं मिली की वे फिल्म देख सकें। बीती रात 10 बजे मौका मिलने पर फिल्म देखी। इसके बाद उन्हें लगा कि इसे टैक्स फ्री होना चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक और ट्विटर पर पीके को मनोरंजन कर से मुक्त करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग पीके फिल्म को लेकर हंगामा कर रहे हैं, उन्हें इसे जरूर देखना चाहिए। फिल्म देखने के बाद लोग इसका विरोध करना छोड़ देंगे और टैक्स फ्री करने के पक्ष में आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि खास तौर पर ऐसे लोग जो फिल्म के खिलाफ आंदोलन में लगे रहे और इसे नहीं देख पाए उन्हें देखने के लिए इसे टैक्स फ्री किया गया है।