डीबीटीएल: गैस कनेक्शन के साथ खाता जोड़ने की सुविधा लोकवाणी केन्द्रो पर, एडवांस मिलेगी गैस सब्सिडी

Uncategorized

indaneफर्रुखाबाद: केंद्र सरकार ने 4 जनवरी से सभी गैस उपभोक्ताओं के खाते में सीधे सब्सिडी भेजने का निर्णय लिया है| इसके तहत हर गैस उपभोक्ता को गैस एजेंसी या बैंक में पहल योजना के तहत अपना बैंक खाता और गैस कनेक्शन नंबर एक दूसरे के साथ जुड़वाना है| इसमें आधार कार्ड धारक को अपना आधार नंबर गैस एजेंसी पर देना है| जिनके पास आधार नहीं है ऐसे उपभोक्ता अपना बैंक अकाउंट नंबर गैस एजेंसी पर दे सकते है या फिर अपना गैस आईडी बैंक में जाकर अपने खाते देकर जुडवा सकते है|

लोकवाणी केन्द्रो पर ऑनलाइन जुड़वा सकते है बैंक खाता गैस कनेक्शन के साथ-
अगर उपभोक्ता दोनों प्रकार से पहल योजना में शामिल नहीं होना चाहते तो वे लोकवाणी के माध्यम से ऑनलाइन अपना बैंक खाता अपने गैस कनेक्शन के साथ जुड़वा सकते है| आवास विकास कॉलोनी स्थित लोकवाणी केंद्र पर गैस कनेक्शन के साथ बैंक खाते ऑनलाइन कराये जा सकते है|

सरकार से अग्रिम मिलेगी सब्सिडी-
गैस उपभोक्ताओं को 1 जनवरी 2015 से गैस एजेंसी को गैस का पूरा मूल्य अदा करना होगा| सब्सिडी सीधे खाते में पहुंच जाएगी| इसके लिए सरकार सभी उपभोक्ताओं को अग्रिम सब्सिडी दे रही है| जैसे ही आपका आधार कार्ड या बैंक खाता आपके गैस कनेक्शन के साथ जुड़ेगा एक सिलेंडर की सब्सिडी उपभोक्ता के बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी|

डीबीटीएल (पहल} से जुड़ने के लिए-
१- गैस उपभोक्ता के पास एक बैंक खाता होना चाहिए|
२- गैस उपभोक्ता को अपना बैंक खाता जोड़ने के बाद हमेशा बाजार भाव से गैस खरीदने पर एक सिलेंडर की सब्सिडी अग्रिम मिलेगी|
३- 14 फरबरी 2015 तक बैंक खाता न जुड़ने पर भी गैस सब्सिडी के दामो पर एजेंसी से मिलेगा|
४- 14 फरबरी 2015 के बाद अगले तीन महीने तक उपभोक्ता को बाजार भाव पर सिलेंडर मिलेगा और अगले तीन महीने के अंदर 14/05/2015 से पहले बैंक खाता जोड़ने पर ही सब्सिडी खाते में जाएगी|
[adrotate group=”1″]