रंगारंग कार्यक्रमों के साथ 18 वे फर्रुखाबाद महोत्सव का समापन

Uncategorized

fmफर्रुखाबाद: बीते 11 दिन पूर्व शुरू हुए 18 वे फर्रुखाबाद महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम एवं प्रतिभागी बच्चों को जिलाधिकारी ने पुरूस्कार वितरण कर फर्रुखाबाद महोत्सव का समापन किया इस दौरान श्री चौहान ने कहा कि फर्रुखाबाद महोत्सव के माध्यम से गंगा जमुनी तहजीब के साथ साथ फरुखाबाद की विरासत के बारे में भी लोगो को जानकारिया मिली है उन्होने महोत्सव समिति के अद्यक्ष एवेम सहयोगियों का आभार व्यक्त किया
फर्रुखाबाद महोत्सव में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता पंतगबाजी, चित्रकला, रिक्शा दौड़, स्लो साइकिल, रेस वाद विवाद , कबड्डी, दंगल गायन व न्रत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागी प्रथम व दूसरा और तीसरे स्थान पाए प्रतियोगियों को मुख्य आतिथि जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया |

महोत्सव में लगाई गयी झाँकियो को भी आयोजन समीति ने पुरुस्कृत किया इस दौरान पुलिस कप्तान विजय यादव, अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल नगर, मजिस्ट्रेट महमूद आलम अंसारी जिला, विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल बेसिक शिक्षा अधिकारी जोगराज सिंह महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण राजपूत ,पूर्व विधायक श्रीमति उर्मिला राजपूत, पंचशील राजपूत,अलका राजपूत ,दीपक गुप्ता , शिवम् गुप्ता , रोहित गोयल , कामिनी कौशल , प्रभा कनोजिया, मोहम्मद उस्मान खान आदि लोग उपस्थित रहे.|