नई दिल्ली: विदेश में मजबूती के साथ शादी-विवाह के सीजन की खरीदारी के चलते शनिवार को सोना 100 रुपये सुधर गया। इस दिन स्थानीय सराफा बाजार में यह पीली धातु 27 हजार 100 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। औद्योगिक यूनिटों व सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग निकलने के कारण चांदी भी 300 रुपये उछलकर 37 हजार 300 रुपये प्रति किलो हो गई।
न्यूयॉर्क के सराफा बाजार में सोना 1.9 फीसद चढ़कर 1195.30 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। चांदी 2.8 फीसद बढ़कर 16.14 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। यहां सोना आभूषण के भाव 100 रुपये की बढ़त के साथ 26 हजार 900 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 23 हजार 700 रुपये पर यथावत रही। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 300 रुपये सुधरकर 37 हजार 450 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का बिना किसी बदलाव के 59000-60000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।