कल डीआईजी का हुआ स्वागत आज छपाई कारखाने में चोरी

Uncategorized

CHORIफर्रुखाबाद: बीते दिन व्यापारमंडल ने जिस मोहल्ले में डीआईजी का स्वागत किया गया था| उसी मोहल्ले में चोरो ने बीती रात एक छपाई कारखाने के ताले तोड़कर हजारो रुपये का कपड़ा चोरी कर लिया| पुलिस ने अभी घटना के संबंध में किसी को भी हिरासत में नही लिया है|

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सदवाड़ा निवासी राजीव साद का अंगूरीबाग़ में छपाई कारखाना है| जिसमे बीती रात चोर दीवार फांदकर अंदर घुस गये और कारखाने का ताला तोड़कर 25 हजार मीटर कपड़ा चोरी कर ले गये| घटना की सूचना पर सीओ योगेन्द्र कुमार, कोतवाल मौके पर पंहुचे| घटना के संबंध में जाँच पड़ताल की|