लाश को आईसीयू में रखने से मना करने पर तीमारदार महिलाओ सहित शिक्षक को पीटा

Uncategorized

dr jm vrmaaफर्रुखाबाद: बीते 11 दिसंबर से डॉ जेएम वर्मा के अस्पताल में भर्ती महिला जब मौत के मुंह में चली गयी| इसके बाद भी जब महिला की मौत हो गयी तो उसे आईसीयू में भर्ती करने के लिए डॉ० ने कह दिया मरीज महिला के तीमारदारों ने जब इसका विरोध किया और कहा किउसका मरीज मर गया है उसके सभी कागजात देदो| इस पर डॉ० के कम्पाउंडरो ने मृत महिला कि बहुओ सहित कई को जमकर मारपीट कर घायल कर दिया| घटना के संबंध में परिजनों ने जमकर हंगामा किया| पुलिस को डॉ व् उसके कर्मचरियों के खिलाफ तहरीर तहरीर दी गयी| पुलिस ने लोहिया अस्पताल में तीन का मेडिकल परीक्षण कराया है|
[adrotate banner=”1″]
पड़ोसी जनपद एटा के थाना जैथरा कसरौलिया निवासी श्याम लाल जाटव ने अपनी ६० वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी को आवास विकास स्थित आरके अस्पताल में बीते 11 दिसमबर को भर्ती किया गया था| मरीज के पति श्याम लाल ने बताया कि डॉ जेएम वर्मा ने मरीज भर्ती करते ही सीधे अस्पताल में भर्ती कर दिया| शकुंतला को 6 दिन तक आईसीयू में भर्ती किया गया| जिसके बाद उसे निकाल कर निजी कमरे में रखा गया| लेकिन मरीज कि हालत में कोई सुधार नही हुआ|

बीते 18 जनवरी से मरीज बार्ड में था| बुधवार को तकरीवन चार बजे उसकी मौत हो गयी उसके बाद भी डॉ ने उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करने को कहा| चिकित्सक कि इस अबैध बसूली कि मसिकता का जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया| परिजनों ने मरीज कि जाँच संबंधी सभी कागजात भी डॉ से मांगे| लेकिन पहले से ही आक्रोशित अस्पताल के कम्पाउडरों ने डॉकटर के इशारे पर बेलटो , डाँडो से मारपीट कर मृत महिला शकुंतला देवी कि बहू रीना पत्नी अबधेश, किरण पत्नी कमल प्रकाश, राजेश्वरी पनि सर्वेश व राजेपुर व्लाक के नगलाहूसा के प्रधानाध्यपक गौरी शंकर को जमकर मारपीट दिया| रीना ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उसकी चेन व कान के कुण्डल भी नोच लियें गए| मृतक शकुंतला देवी के पति श्याम लाल जाटव ने डाकटर व उसके कम्पाउडरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लियें तहरीर भी दी है| पुलिस जाँच में जुटी है| [adrotate banner=”3″]