लाइनमैन व जेई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Uncategorized

MARPITफर्रूखाबाद:(मेरापुर) थानाक्षेत्र के गांव हमीरखेड़ा में बिजली चे¨कग करने पहुंचे भूड़नगरिया उपकेंद्र अवर अभियंता सत्येंद्र ¨सह और लाइनमैन जोगेंद्र को घेर लिया। ग्रामीणों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। अवर अभियंता किसी तरह वहां से निकलकर भागे तो वह नाली में गिर गए। इस दौरान भी ग्रामीणों ने उन्हें जमकर लात घूंसों से पीटा और उनकी जेब से 1500 रुपये व मोबाइल लूट लिया। गांव में ही कुछ दूरी पर चे¨कग कर रहे एसडीओ संतोष प्रसाद मारपीट की सूचना पर अवर अभियंता को बचाने पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया। उन्होंने अपनी कार में छिपकर जान बचाई। ठेकेदार पवन शुक्ला ने अपने कर्मचारियों के साथ पहुंच किसी तरह अवर अभियंता को बचाया।

एसडीओ संतोष प्रसाद ने बताया कि हमीर खेड़ा में चे¨कग के समय बिजली चल रही थी। इससे गांव टीम के पहुंचते ही लोग कटिया उतारने लगे। अवर अभियंता ने लोगों रोका। इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने मारपीट कर दी। उन्हें खुद भाग कर जान बचानी पड़ी। पूरी टीम किसी तरह बचकर मेरापुर थाने पहुंची। शिकायत पर कोई पुलिस कर्मी हमीर खेड़ा नहीं गया। एसडीओ व जेई को तहरीर देने की बात कहकर देर रात तक पुलिस समझौते का दबाव बनाती रही, लेकिन विद्युत कर्मचारी एफआईआर दर्ज कराने की जिद पर अड़े रहे।

थानाध्यक्ष ने पिटाई से घायल अवर अभियंता व लाइनमैन का मेडिकल परीक्षण नहीं कराया। अवर अभियंता सत्येंद्र ने हमीरखेड़ा निवासी दीपक, मोहित, अशोक व अनुपम सहित 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट कर रुपये व मोबाइल लूटने की तहरीर दी। थानाध्यक्ष सालिगराम वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।