जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की कमान संभालेंगे कल्याण

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनक्रांति पार्टी के मुखिया कल्याण सिंह यहाँ के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की कमान संभालेंगे| श्री सिंह कल यहाँ आकर चुनाव कराने के बाद ही जायेंगें|

जनक्रांति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश राजपूत ने बताया कि बाबू जी कल्याण सिंह कल १० दिसंबर को आयेंगें| पार्टी के कार्यकर्ता अपरान्ह २ बजे खुदागंज रामाश्रम पर बाबूजी का जोरदारी से स्वागत करंगें| सायं ५ बजे मेडिकल कालेज में पत्रकारों से वार्ता करने के बाद कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगें| कार्यकर्ताओं से पार्टी को और मजबूत करने के लिए सुझाव लिए जायेंगें|

श्री राजपूत ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री १२ दिसंबर को यहीं रहकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए होने वाले मतदान पर नजर रखेंगें| श्री राजपूत ने जिलाधिकारी से जिला पंचायत सदस्यों को २,२ सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराये जाने की मांग करते हुए कहा कि बीते चुनाव तक सदस्यों को गार्ड दिए जाते थे| उन्होंने आरोप लगाया कि सदस्यों को वोट न देने के लिए झूंठे मुकद्दमे में जेल भेजने व कारोवार को ठप करा देने की धमकी दी जा रही हैं| इसीलिये सदस्यों को सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गयी है|

उन्होंने आरोप लगाया कि लगता है कि बसपा चुनाव लड़ रही है| बसपा प्रत्याशी सदस्यों से कह रहे हैं कि उनसे खुला वोट लिया जाएगा| मैनपुरी के कार्यकाल को देखते हुए जिलाधिकारी के द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराये जाने की उम्मीद व्यक्त की| उन्होंने कहा कि कट्टरता के कारण बसपा प्रत्याशी को उन्ही के समाज के लोग पसंद नहीं कर रहे हैं|

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजपूत ने दावा किया कि वह बीते चुनावों से ज्यादा का कमाल करके डॉ अनीता यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर बिठायेंगें| वार्ता के दौरान डॉ अनार सिंह यादव, एसपी बघेल, ओमप्रकाश कठेरिया, रामआसरे राजपूत, दीना राजपूत आदि मौजूद रहे|