फर्रुखाबाद: सातनपुर आलू मंडी में पानी की समस्या आढतियो ने मंडी पंहुचे सांसद के सामने रखी तो उन्होंने पांच नये हेंडपम्प लगवाने की घोषणा कर दी| सोमबार से हेंडपाइप लगना शुरू करा दिये जायेगे|
सांसद मुकेश राजपूत का आलू आढती एसोशिएशन के अध्यक्ष सतीश वर्मा(नेता जी) ने जोरदार स्वागत किया| आढतियो ने सांसद से मांग रखी की आलू मंडी परिषर में ही गल्ला मंडी, सब्जी मंडी, फल मंडी भी लगती है| जिसमे आलू लेकर जनपद से ही नही बल्कि अन्य जनपदों से लोग आलू बेचने व व्यापार करने आते है| इसके बाद भी मंडी में केबल तीन हेंडपम्प ही लगे है| जिससे पानी पीने के लिये समस्या होती है|
आढतीयो की मांग पर सांसद मुकेश राजपूत ने पांच नये हेंडपम्प लगाये जाने की घोषणा की| उन्होंने कहा की सोमबार से हेंडपम्प लगाये जाने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी| इस दौरान शमसाबाद के चेयरमैंन विजय गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, रामोतार शाक्य, राकेश राजपूत, सुधीर कुमार, राजकुमार, अजय वर्मा, आदि मौजूद रहे|
अपने बूथ पर सांसद ने बनाये नये सदस्य
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के अंतर्गत शनिवार को सांसद मुकेश राजपूत ने तलैया फजल इमाम में पंहुचकर नये सदस्य बनाये| उनके साथ महामंत्री विमल कटियार, सांसद प्रतिनिथि रामवीर शुक्ला आदि मौजूद रहे|