लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पचीस दिसंबर को आगमन पर बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) वाई-फाई लगाने की तैयारी में जुट गया है। काशी प्रवास के दौरान नरेंद्र मोदी जहां-जहां जाएंगे, वहां-वहां वाई-फाई सिस्टम लगाए जाएंगे। खास यह कि ये सेवा केवल प्रधानमंत्री के लिए सुरक्षित रहेगी। सुरक्षा के लिहाज से आमजन वाई-फाई के तहत इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
महाप्रबंधक कार्यालय की पहल पर बीएसएनएल के इंजीनियरों ने प्रधनमंत्री के आगमन की सूचना पर वाई-फाई, हॉट लाइन, सामान्य टेलीफोन लगाने की तैयारी शुरू दी है। वरिष्ठ तकनीकी सहयोगी अनिल राय के नेतृत्व में में संचार कर्मियों के एक दल ने मंगलवार को बाबतपुर एयरपोर्ट, डीरेका परिसर, बीएचयू स्थित एलडी गेस्ट हाउस, नगर निगम, सर्किट हाउस व अस्सी घाट परिक्षेत्र का जायजा लिया।
पीएमओ की पहल
प्रधानमंत्री कार्यालय की पहल पर बीएसएनएल आधुनिक संचार सुविधाएं देने की तैयारी कर रहा है। प्रधानमंत्री का प्रोटोकाल आते ही निर्धारित स्थानों पर वाई-फाई, हॉट लाइन आदि सेवाएं स्थापित की जाएंगी।
आमजन को नहीं मिलेगा लाभ
हालांकि यह सेवा आमजन के लिए नहीं है। प्राचीन दशाश्वमेध व शीतला घाट पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इस सेवा की औपचारिक घोषणा नहीं की गई लेकिन लोग सेवा का लाभ ले रहे हैं। प्रधानमंत्री के लिए लगाई जाने वाली वाई-फाई प्रणाली का उपयोग कोई नहीं कर पाएगा।