कक्षा आठ की छात्रा नही बता सकी पीएम व सीएम का नाम

Uncategorized

dm nks chauhanफर्रुखाबाद: पुरे देश क्या दुनिया में वर्तमान समय में चर्चा का विषय बने प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम तक जिलाधिकारी को कस्तूरबा गाँधी की छात्राये नही बता सकी| जिससे डीएम भडक गये|

जिलाधिकारी ने तहसील दिवस से लौटते समय कस्तूरबा गाँधी विधालय रजलामई का निरिक्षण किया| उन्होंने विधालय की छात्र संख्या देखी विधालय में कुल 86 बच्चे मौजूद थे| इसके बाद उन्होंने वाडन को न्यूनतम 90 प्रतिशत उपस्थित करने के बाद ही मानदेय मिलने के निर्देश दिये| इस दौरान उन्होंने कक्षा 6,7 व 8 के बच्चों से प्रधानमत्री, मुख्यमंत्री के साथ ही पिता का नाम, विधालय का नाम, कक्षा का नाम आदि सवाल किये तो बच्चे मुंह ताकने लगे| उन्होंने वाडन से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिये|

इस दौरान जिला विधालय निरीक्षक भगवत पटेल, सूचना अधिकारी पूरन चन्द्र आदि मौजूद रहे|