क्या पीएम मोदी पर हमले की फिराक में थे नक्सली?

Uncategorized

modiरायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों को नक्सली कैंप से एक लैपटॉप मिला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण, बयान और उनका पूरा शेडयूल लोड है। सुरक्षा महकमे के लिए काफी महत्वपूर्ण इस लैपटॉप को साईबर सेल के हवाले किया गया है, जिससे ये जानकारी मिल सके कि आखिर क्यों इन नक्सलियों ने मोदी का पूरा शेड्यूल लोड कर रखा था क्या उनकी कोई प्लानिंग तो नहीं थी।

ये लैपटॉप बस्तर के नारायणपुर इलाके में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल को मिला। बताया जा रहा है कि ये लैपटॉप राजमन मंडावी का है जो नक्सल संगठन में काफी ओहदेदार पद पर काम कर रहा है। बड़े ओहदेदार नक्सली का लैपटॉप मिलने से पुलिस काफी उत्साहित हैं और उम्मीद कर रही है कि नक्सलियों के कई राज इस लैपटॉप से हासिल किए जा सकते हैं।

पुलिस का मानना है कि इस लैपटॉप का उपयोग करने वाला नक्सली टेक्निकल विंग का माओवादी है। इस लैपटॉप के जरिए शहरी नेटवर्क से लेकर नक्सली का पूरा डाटा मिलने की उम्मीद की जा रही है। बस्तर में पहली बार किसी बड़े नक्सली लीडर का लैपटॉप बरामद किया जाना अपने आप में खास माना जा रहा है।