फर्रुखाबाद: बीते आठ माह पूर्व ग्राम बेनी नगला धनीराम की हत्या चाकुओ से गोदकर कर दी गयी थी| जिसमे पुलिस ने उसके ही भाई रमेश पाल को गिरफ्तार कर लिया है|
बिदित हो की बीते 21 फ़रवरी को थाना मऊदरवाजा अंतर्गत गाँव बेनी नगला में सुरेश पाल के खेत में उसी गाव का निवासी धनीराम मृत पाया गया था | धनीराम की गला रेत कर हत्या की गयी थी| हत्या करने के बाद धनीराम को खेत में लिटाकर बाकायदा शाल उढ़ा दी गयी| सुबह जब बच्चे खेत में पहुचे तो धनीराम को खेत में सोता देख शोर मचाने लगे और धनीराम की मौत का पर्दाफाश हुआ था | तीन जिन्दा भाइयो में धनीराम के कोई औलाद नहीं थी और उसकी बीबी 15 साल पहले मर चुकी थी | मौत की आशंका धनीराम के नाम कीमती 9 बीघा खेत को लेकर लगायी जा रही थी |
उसके 5 भाईथे जिसमे 2 की मौत पहले ही हो चुकी थी | धनीराम दारु का शौक़ीन था और अकेले ही रहता था| पिछले साल उसने लगभग 1 लाख रुपये में 1 बीघा खेत बेच दिया था और ऐश कर रहा था| धनीराम अपने पीछे लगभग १० लाख कीमत का 8 बीघा खेत छोड़ गया है|
क्राइम ब्रांच के प्रभारी श्री कान्त यादव ने जाँच पड़ताल में धनीराम पाल के भाई को रमेश पाल को गिरफ्तार कर लिया|