फर्रूखाबाद: बीते सोमबार की शाम मेडिकल कालेज में हुये रैगिंग के मामले में जूनियर छात्रों की तहरीर पर सीनियर छात्रों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है| जाँच दरोगा केसी द्विवेदी को दी गयी है|
पुलिस ने मारपीट में घायल 23 छात्रों का मेडिकल कराया था| जिसमे पुलिस ने घायल छात्र प्रकाश निवासी शाहजहापुर, दिल्ली तिलक नगर एक्सटेंशन विष्णू गार्डन के अनुज मालवी, लखनऊ राजा जीपुरम के जयवर्धन श्रीवास्तव, गोरखपुर रामगढ़ताल सिद्धार्थपुरम के सूर्य प्रताप, लखनऊ इन्दिरा नगर के शिवांस बासुदेव, जयपुर प्रयागपुरा धालेडा के दिनेश कुमार, सुभाष चन्द्र यादव, इटावा बसरेहर के राहुल यादव, अलीगढ़ सासनी गेट के मनीष माहौर, लाखन, लखीमपुर ईशानगर के सत्यक वर्मा का लिंजीगंज स्थित सिबिल अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया।
दूसरे पक्ष के छात्र इम्तियाज खां, देवेश कुमार, हद्रेश सिंह, रविशंकर, मनीष चंदेला, मिसवा उल्लाह, संदीप, दीपक चैधरी, राहुल फुलवारिया, आशीष एवं अमित शर्मा, अतीक, शिवकुमार का भी डाक्टरी परीक्षण कराया गया।
थाने में पहले देर शाम तक दोनों पक्षों के छात्रों में वार्ता चलती रही| जब बात नही बनी तो छात्र हितेश खत्री की तहरीर पर पुलिस ने 47 छात्रो के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज है | जिसमे आरोपी छात्र सुभाष यादव, रतनेश, प्रकाश, सूरज राय, राहुल यादव, मनीष राठौर, सौरभ गंगवार, वीरेन्द्र, अनुपम मिश्रा, राहुल कुमार, जयवर्धन श्रीवास्तव, अनुज मालवीय, अम्बुज तोमर, शिवांस, बासुदेव, विदित, अमित यादव, अमन शर्मा सहित 17 नामजद व 20, 30 अज्ञात छात्रो पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है| मुकदमा धारा 323 व 506 के तहत दर्ज किया गया है|
।