मार्ग दुर्घटना में दो की मौत, भाई बहन सहित चार जख्मी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शुक्रवार को दो अलग घटनाओ में दो की मौत हो गयी जबकि भाई बहन सहित कई घायल हो गये| जिन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|

घटना 1.(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी उदय चन्द्र की पुत्री आरती ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौट रही थी तभी गाँव के ही ध्रुव सिंह पुत्र अमर सिंह व उसके साथी सलमान बाइक से उसके पास पंहुचे| युवती आरोप है की दोनों ने उसे जबरन बाइक पर बिठा लिया| जिसके बाद उसे लेकर गुरसहायगंज की तरफ जाने लगे तभी अचानक ग्राम हाजीनगला के सामने डीपीएस मेमोरियल स्कूल कि बस ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे तीनो गंभीर रूप से घायल हो गये| जिसमे ध्रुव की कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य पर मौत हो गया| वही युवती आरती के साथ सलमान को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|

घटना 2.मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाग रठौरा निवासी भूपेन्द्र कश्यप पुत्र नद किशोर अपनी बहन 16 वर्षीय अंजली व 22 वर्षीय पूनम के साथ खिमसेपुर दवाई लेने जा रहे थे| तभी खिमसेपुर के निकट पातीराम विधालय की बस ने जोरदार टक्कर मार दी| जिससे अंजली कि मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दोनों भाई बहन को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|