बेरुत: आतंकवादी संगठन इस्लामिक इस्टेट (आईएस) के सरगना अबू बकर अल बगदादी की बीवी और उसके एक बेटे को लेबनानी सेना ने बंदी बना लिया है। लेबनानी सुरक्षा बलों ने मंगलवार को दावा किया कि ये गिरफ्तारी तब हुई जब हाल ही में ये लोग सीरिया की सीमा पार कर रहे थे। उनकी धर-पकड़ अंतरराष्ट्रीय खुफिया एजेंसियों की टिप के आधार पर हुई है।
लेबनानी अखबार अज-साफिर में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार बेरुत के अधिकारियों ने बताया कि लेबनानी सेना ने इन दोनों को उस वक्त गिरफ्तार किया जब महिला अपने बेटे के साथ फर्जी पहचान पत्र लेकर सीरिया की सीमा पार कर रही थी। इसके इन दोनों को बेरुत स्थित लेबनानी रक्षा मंत्रालय में ले जाया गया जहां इनसे गहन पूछताछ हुई।
इसी दौरान जुलाई में आईएस सरगना की बीवी साजा हामिद अल-दुलैमी की कुछ अंतरंग तस्वीरें इंटरनेट पर आईं। इसमें वह अपनी निजी जिंदगी के पलों में आईएस सरगना बगदादी के साथ नजर आई। तब साजा हामिद की पहचान बतौर बगदादी की बीवी हो पाई। हालांकि अभी भी आधिकारिक रूप से इस जानकारी की पुष्टि नहीं की गई है कि ये वही महिला है जिसे बेरुत में बंदी बनाकर रखा गया।
अधिकारियों ने नहीं बताई पहचान
दरअसल लेबनानी अधिकारियों ने बगदादी की बीवी के नाम और नागरिकता के बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया है। हालांकि एक अन्य अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बगदादी की बीवी का नाम साजा का खुलासा किया गया है। इसी दौरान, इराकी सैन्य अधिकारियों ने बगदादी के भी हवाई हमले में गंभीर रूप से घायल होनी की पुष्टि की थी। ये हवाई हमला 8 नवंबर को इराकी कस्बे अल कायम में किया गया था।