ATM से 5 ट्रांजेक्शन फ्री, उसके बाद पैसे कटेंगे

Uncategorized

atm-200411नई दिल्ली: आज से एटीएम से पैसे निकालगा महंगा पड़ेगा। एचडीएफसी बैंक ने अपने कस्टमर के लिए ट्रांजेक्शन लिमिट कर दिया है। इस बैंक के ग्राहक एचडीएफसी एटीएम से एक महीने में सिर्फ पांच बार ही बिना चार्ज के पैसे निकाल सकते हैं। अगर कोई इस लिमिट को क्रॉस करता है तो उसे हर ट्रांजेक्शन पर 20 रुपए चार्ज देना होगा।

एटीएम के जरिये बैंक बैलेंस चेक करना, स्टेटमेंट निकालना और कार्ड से पेमेंट जैसे कामों के लिए भी कीमत चुकानी होगी। इसके लिए 8.50+ टैक्स चुकाने होंगे। यह रकम आपके खाते से काट ली जाएगी। एचडीएफसी एटीएम ट्रांजैक्शन लिमिट देश के सभी शहरों में लागू करेगा।

परेशानी सिर्फ एचडीएफसी के एटीएम तक सीमित नहीं है। अब दूसरे अन्य बैंकों के एटीएम से पांच बार नहीं सिर्फ तीन बार ही मुफ्त ट्रांजेक्शन करने की इजाजत होगी। यह नियम देश के 6 शहरों-दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में लागू कर दिया गया है। अगर आप तीन ट्रांजैक्शन की लिमिट क्रॉस करते हैं तो हर बार 20 रुपये+टैक्स चुकाने होंगे।