गुवाहाटी: पूर्वोत्तर के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाहर से आकर असम पर कब्जा करने वाले बांग्लादेशियों का रास्ता बंद करना है। उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में बैठी केंद्र सरकार असम के हितों का खयाल रखते हुए सभी वायदों को पूरा करेगी।
पीएम ने कहा कि कहा कि मेरा लक्ष्य पूर्वोत्तर राज्यों का विकास करना होगा। हमने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा और जीत मिली। बीजेपी ने हमेशा राष्ट्रवाद की राजनीति की है। पीएम ने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास के लिए सरकार काम करेगी। केंद्र की सरकार बदल चुकी है।
पीएम ने कहा कि असम की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होगी और असम के निर्दोष नागरिकों के साथ अब नाइंसाफी नहीं होगी। पीएम ने कहा कि असम की सुरक्षा के साथ कभी समझौता नहीं होगा। मेरी कोशिश होगी कि असम के हर नौजवानों को रोजगार मिले।