फर्रुखाबाद: नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह की देर शाम लगभग 4.30 बजे गोली मार कर हत्या कर दी गयी| कोतवाल एक वांछित शातिर अपराधी का पीछा कर रहे थे इसी दौरान बदमाश ने तमंचे से इंस्पेक्टर के ऊपर फायर कर दिया| गोली इंस्पेक्टर के सीने में लगी| उन्हें तत्काल इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया| मौके पर एसपी एएसपी समेत सभी बड़े अफसर लोहिया अस्पताल पहुंच गए|
देर शाम फर्रुखाबाद नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह एक वांछित अपराधी पप्पू उर्फ़ चन्द्र प्रकाश कोरी को पकड़ने के लिए लकूला पंहुचे| जैसे ही वह अपनी जीप से नीचे की तरफ उतरे अचानक पप्पू ने गोट से तमंचा निकला और इंस्पेक्टर के सीने पर दाग दिया| इसके बाद हमराही पुलिस बल ने दौड़ा कर पप्पू को भी गिरफ्तार कर लिया| पप्पू पर बीते दिन आवास विकास के सभासद राकेश गंगवार पर भी हमला करने का आरोप लगा है| शातिर पप्पू पहले से ही 302 और 307 का मुलजिम है| पुलिस ने आरोपी से 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया है| सूचना पर जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह, एडीएम मनोज सिंधल, नगर मजिस्ट्रेट महमूद आलम, अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया, सीओ बाईपी सिंह आदि लोहिया अस्पताल में पंहुचे और जाँच पड़ताल की|
देर शाम तक पंहुचे गे आई जी व डीआईजी
अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया ने बताया की पुलिस अधीक्षक विजययादव क्राइम की बैठक में गये थे घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके साथ आई जी आशुतोष पाण्डेय, डीआई जी नीलाब्जा चौधरी देर शाम तक मौके पर पंहुचेगे …..जारी