अभिनेत्री के ठुमके और कुरैशी की कमेड़ी का तड़का

Uncategorized

rajendar nagr mhotsavफर्रुखाबाद: मोहम्दाबाद में चले राजेन्द्र नगर महोत्सव में शुक्रवार की शाम मनोरंजन से भरी हुई नजर आई| हजारो की उमड़ी भीड़ ने अभिनेत्री के ठुमके के साथ साथ कमेडियन एहसान कुरैशी की कमेड़ी का भी लुफ्त उठाया|

रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने दीप जलाकर किया| शाम तकरीबन सात बजे शुरू हुये रंगारंग कार्यक्रम के साथ फ़िल्मी गीतों का आगाज शुरू हुआ तो युवा अपने को थिरकने से नही रोक सके| फिल्म आवारा पागल दीवाना जैसी फिल्म में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री प्रीति झंगियानी के ठुमको पर दर्शको ने जमकर तालियाँ बजायी|

इसके आलावा कई फ़िल्मी गीतों पर अन्य कलाकारों ने अपनी कला का लोहा मनवाया| इसी दौरान कार्यक्रम में कमेडियन एहसान कुरैशी ने दर्शको को अपनी कमेड़ी से खूब ठहाके लगावाये| इसके अलावा गायिकाओ ने भी गीतों से समा बांधा| गायिका शिवानी के गीतों ने सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया|

कार्यक्रम में समारोह के अध्यक्ष सचिन सिंह यादव (लव) , लालू यादव, जितेन्द्र सिंह यादव, भोला यादव, दीपक राजपूत, विवेक यादव आदि मौजूद रहे|