जनपद का शैक्षिक स्तर बहुत अच्छा: बीएसए

Uncategorized

BSA 23फर्रुखाबाद:मोहम्दाबाद में चल रहे राजेन्द्र नगर मोहत्सव में पंहुचे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के शिक्षा स्तर बहुत अच्छा बताया| उन्होंने कहा की शिक्षक यदि अपनी डियूटी 50 प्रतिशत तक भी उचित तरीके से करे तो शिक्षा के स्तर को और अधिक अच्छा बनाया जा सकता है| पूर्व मंत्री ने भी शिक्षको को सम्बोधित किया|
महोत्सव में आयोजित किये गये शिक्षक सम्मेलन में बोलते हुये बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह ने कहा की यदि शिक्षक समय से विधालय जाये और अपने कर्तव्यो का निर्वाहन अच्छे से करे तो शिक्षा को और प्रगति दी जा सकती है| उन्होंने कहा की विभाग के सभी एनपीआरसी को एक-एक विधालय को गोद लेने के लिए कहा है| श्री सिंह ने कहा की बे खुद अपने कार्यालय कैम्पस ने स्थित विधालय को गोद ले चुके है और खुद उसमे पढ़ाने जाते है|
समारोह में अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने कहा की शिक्षक विधालयो में फर्जी पंजीकरण ना करे| उन्होंने कहा की शिक्षा के किसी भी कार्य में शिक्षको को चोरी नही करनी चाहिए| शिक्षा देश के भविष्य से जुडी हुई है| कार्यक्रम के सयोजक सचिन सिंह यादव ने कहा की शिक्षक प्रयास करे जिससे शिक्षा ने सुधार लाया जा सके| उन्होंने बीएसए सहित कई अध्यापको को सम्मानित किया|
इस दौरान रमेश यादव, रनवीर सिंह यादव, एवीएसए सुमीत वर्मा, डायट प्रवक्ता राजेश यादव, जितेन्द्र सिंह, लालू यादव, दीपक राजपूत,