बसपा नेता ने दलितो की भूमि पर किया अबैध कब्जा

Uncategorized

045-300x151फर्रूखाबाद:पूर्व जिला पंचायत सदस्य व बहुजन समाज पार्टी के नेता महेंद्र सिंह कटियार के द्वारा दलितों की भूमि पर अबैध कब्जा किये जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की गयी है| जिलाधिकारी ने जाँच का आश्वासन दिया है|

जिलाधिकारी के पास शिकायत करने पंहुचे नेकपुर कलां निवासी हरिराम सगर, रामविलास, रामनिवास, राजेश आदि अनेको जाटव व उनके परिवार की कई महिलाओ ने न्याय पाने के लिये प्रार्थना पत्र दिया। ग्रामीणों ने डीएम को अवगत कराया कि वह गाटा संख्या 689 रकवा 54 डिसमिल के सह खातेदार है। जिन्होने 2.25 डिसमिल (6×148 फुट ) भूमि का बैनामा नेकपुर कलां निवासी महेन्द्र कटियार एवं विनोद कुमार के नाम कर दिया। बैनामे में शर्त लिखी गई थी कि क्रेता बिक्रेता को उक्त रास्ते के प्रयोग में कोई बाधा उत्पन्न नही करेगा और न ही रास्ते में कोई दिवार इत्यादि का निर्माण करेगा। इसके बाबजूद 6 x148 फुट के स्थान पर लगभग 19.5×148 फुट के रास्ते का जबरदस्ती निर्माण किया जा रहा है। दलितो पर अत्याचार करने के आरोपी बसपा नेता महेन्द्र सिंह कटियार अपने ऊपर लगाये गये आरोपो की जांच कराने को तैयार है।

जिसका विरोध करने पर जाति सूचक गाली देकर झगड़े पर अमादा हो गये और जान से मार डालने की भी धमकी दी गई। पीडितो ने बताया कि उनके परिवार के मंदवुद्धि अशिक्षित राजेश कुमार को बहला फुसलाकर 54 डिसमिल का 1/6 भाग का हिस्सेदार से अधिक जमीन का अखिलेश कुमार व प्रवीन कुमार ने बैनामा करा लिया है। जिसमें पूर्व में दिये गये रास्ते की तरफ 10.5×143 फुट का बैनामा तरफ डालकर करवाया गया है। जिसमें सह खातेदारो के रास्ते को रोक दिया है।

पीडि़तो ने बैनामे के अनुसार ही रास्ता बनवाये जाने एवं अखिलेश व प्रवीन के द्वारा राजेश से कराये गये बैनामे मे पडी हुई तरफ एवं हिस्से से अधिक जमीन के बैनामे को निरस्त कराये जाने की मांग की गई। बसपा नेता महेन्द्र सिंह कटियार ने बताया कि उनके ऊपर झूठे आरोप लगाये गये है। वह किसी भी प्रकार की जांच कराये जाने को तैयार है।