कोलकाता: अपने सांसदों की गिरफ्तारी और पार्टी नेताओं का नाम सारधा चिटफंड घोटाले में आने से भड़कीं ममता बनर्जी ने सड़क पर उतर केंद्र सरकार को चुनौती दी। कहा, हिम्मत हो तो मोदी सरकार व सीबीआइ मुझे गिरफ्तार करके दिखाए।
सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पदयात्रा निकाली और धर्मतल्ला में सभा को संबोधित किया। उनके भाषण के केंद्र में भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहे। ममता ने कालाधन और चुनाव खर्च का ब्योरा देने की मांग की।
कुछ साल पहले तक बंगाल में कांग्रेस और माकपा पर हमला बोलने वाली ममता बनर्जी का निशाना अब सिर्फ भाजपा पर है। इसकी बानगी पदयात्रा और उसके बाद आयोजित सभा में भी दिखी। उन्होंने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि उनकी शालीनता को कमजोरी समझने की भूल न की जाए।
यदि मुझसे लड़ना है तो सामने आएं। जब से भाजपा सत्ता में आई, दंगे बढ़ गए हैं। वह अपनी सांप्रदायिक नीति बंगाल में भी फैलाना चाहती है, लेकिन कामयाबी नहीं मिलेगी। सारधा घोटाले में पार्टी नेताओं पर लग रहे आरोपों पर कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।
हमारे नेताओं और सांसदों पर फर्जी आरोप लगाए जा रहे हैं। ताकत की यह लड़ाई नहीं थमी तो तृणमूल दिल्ली तक जाएगी और वहां प्रदर्शन करेगी।
केंद्र पर है घुसपैठ की जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर उन्हें दंगा गुरु बताया। कहा, उप्र व बिहार के बाद भाजपा बंगाल में भी दंगे की राजनीति कर प्रदेश को बांटना चाहती है। पड़ोसी बांग्लादेश से घुसपैठ के सवाल पर ममता ने केंद्र सरकार को घेरा, कहा- सीमा की सुरक्षा केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है।
बर्द्धमान धमाके के मुख्य आरोपी को प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार किया और भाजपा हम पर आरोप लगा रही है। उनके साथ जुलूस में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, पर्यटन मंत्री ब्रात्य बसु सहित कई नेता शामिल थे।
– See more at: http://naidunia.jagran.com/national-mamata-banerjee-rally-against-centre-government-234185#sthash.cImGDE2K.dpuf