युवाओ के साथ ना देने से सपा हारी लोकसभा चुनाव: भगवत शरण

Uncategorized

RAJENDR SACHINफर्रुखाबाद: मोहम्दाबाद में चल रहे राजेन्द्र नगर मोहत्सव के पंचायती राज सम्मेलन में पंहुचे लघु उद्योग एवं निर्यात राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भगवत शरण गंगवार ने लोक सभा चुनाव की समीक्षा ककर दी| मंच से बोलते हुये उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव में सपा की हार का कारण नौजवान बने उन्होंने सपा का चुनाव में साथ नही दिया| उन्होंने दहेज को समाज के लिए घातक कुरीति बताकर लोगों से दहेज न लेने का आह्वान किया।

बाबू राजेन्द्र सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पंहुचे राज्यमंत्री ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में जिस तरह से राजेंद्र नगर के महोत्सव DM SACHINका आयोजन किया गया है इससे किसानों को लाभ मिल रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदार भी लाभान्वित होंगे। समाज में नेतृत्व करने वाले लोगों को गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग करना चाहिए। लोग दहेज की कुरीति से दूर रहें। उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि लुभाने वाले वायदे करके युवाओं को भाजपा ने गुमराह किया है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि वर्ष 2017 तक फर्रुखाबाद में विकास कार्य कराये जायेंगे। पूर्व राज्यमंत्री व विधायक नरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जनता के पास वोट की ताकत है। पंचायत चुनाव आने वाला है उसमे सोंच समझ के प्रधान चुने| सुखदुख में साथ रहने वाले व्यक्ति को ही जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए।

पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, मुन्ना यादव, सचिन सिंह यादव, ग्राम प्रधान शीला देवी, महावीर सिंह यादव, बरेली सपा के जिला महासचिव योगेश यादव, दीपक राजपूत आदि मौजूद रहे । देर शाम जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक विजय यादव भी महोत्सव में शामिल होने पंहुचे|