लॉकअप में पहुंचते ही ठीक हो गई रामपाल की तबीयत!

Uncategorized

ram_201114_338x225हिसार: संत रामपाल आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ चुके हैं। लंबी जद्दोजहद के पुलिस ने उन्हें कल रात हिसार के सतलोक आश्रम से गिरफ्तार किया था। फिलहाल रामपाल को पंचकुला के सेक्टर 5 के थाने में रखा गया है।

रामपाल को सुबह जब कोर्ट में पेश किया जा रहा था उस समय पत्रकारों ने उनसे पूरे मामले पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की। रामपाल ने कहा की मुझ पर लगे सभी आरोप झूठे हैं। रामपाल ने आगे कहा कि हिंसा और हंगामे में मेरा कोई हाथ नहीं है। बंधक बनाने के आरोपों को भी रामपाल ने खारिज करते हुए कहा कि मैनें किसी को बंधक नहीं बनाया है।

इससे पहले रामपाल की जमानत को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया। 2006 के एक हत्या के केस में रामपाल की जमानत रद्द कर दी गई है। कोर्ट ने इस मामले में रामपाल को गिरफ्तार करने को कहा है। हत्या के इस मामले में रामपाल 2007 से जमानत पर चल रहे थे। अदालत की अवमानना केस में दोपहर 2 बजे सुनवाई होनी है। रामपाल फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं। रामपाल का बयान भी सामने आया है। रामपाल ने कहा है कि आश्रम में मारे जाने वालों का मुझे दुख है। रामपाल ने आगे कहा कि मेरी तबीयत पहले खराब थी लेकिन अब ठीक है।

इससे पहले हिसार के आश्रम में 9 दिन तक छिपकर हरियाणा पुलिस के लिए सिरदर्द बने रहे रामपाल अब पुलिस के शिकंजे में है। देर रात पुलिस ने पंचकुला के अस्पताल में उसका मेडिकल कराया। जिस वक्त रामपाल को अस्पताल में ले जाया गया उनकी हालत सामान्य थी। इससे पहले 9 दिन चले ड्रामे के बाद बुधवार रात हरियाणा पुलिस ने रामपाल गिरफ्तार कर लिया। गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद रामपाल कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था और लगातार हरियाणा सरकार के लिए चुनौती बना हुआ था। आज उसे चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तारी के बाद स्वयंभू संत और अब देशद्रोही रामपाल को देर रात जब पुलिस पंचकुला लेकर पहुंची तो जनरल अस्पताल के बाहर अफरा तफरी का माहौल था। चूंकि मामला काफी संवेदनशील था लिहाजा अस्पताल के आसपास भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया था। मीडिया से बचाते हुए पुलिस रामपाल को अस्पताल के अंदर ले जाने की कोशिश कर रही थी। मीडिया ने उससे सवाल पूछना चाहा मगर उसने मुंह नहीं खोला।

रामपाल ने कुछ नहीं कहा और पुलिस उसे अस्पताल के अंदर ले गई। तीसरी मंजिल पर सामान्य वॉर्ड में उसका मेडिकल हुआ। बता दें कि आश्रम से गिरफ्तारी के बाद रामपाल के कब्जे से पुलिस ने पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए। रामपाल के हिसार से चंडीगढ़ पहुंचने से पहले ही मोहाली और आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई थी। पुलिस प्रशासन और अर्धसैनिकबल अलर्ट पर थे।