सलमान की बहन अर्पिता की शादी में ये सितारे होंगे शामिल

Uncategorized

arpita_wedding_20141118_151030_18_11_2014मुम्बई: फलकनुमा पैलेस में सलमान खान की बहन अर्पिता और कांग्रेस नेता सुखराम के पोते आयुष शर्मा की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी न्योता दिया गया है, लेकिन खबर है कि दोनों ही शादी में शामिल नहीं होंगे।

वैसे मोदी और सोनिया गांधी के अलावा भी इस शादी में शामिल होने के लिए बहुत सारी जानी-मानी हस्तियों, खास तौर पर बॉलीवुड सितारों को न्योता दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक अर्पिता की शादी में बॉलीवुड से आमिर खान, शाहरुख खान, कट्रीना कैफ, दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान, करीना कपूर, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, करण जौहर, डेविड धवन, साजिद नाडियाडवाला, अजय देवगन, मीका समेत बहुत सारी हस्तियों का शामिल होना तय है।

अमिताभ बच्चन के इस शादी में पहुंचने को लेकर अभी कोई पक्की जानकारी नहीं मिल पाई है।

बॉलीवुड के सितारों के अलावा साउथ के कई बड़े सितारे और कई राजनेता भी इस हाई प्रोफाइल शादी के गवाह बनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल विदेश दौरे पर हैं इसलिए शादी में शामिल नहीं होंगे। मोदी 21 नवंबर को मुंबई में होनी वाली शादी की रिसेप्शन में शरीक हो सकते हैं। आयुष के पिता और दादा कांग्रेस नेता है इसलिए सोनिया गांधी को भी शादी का न्योता दिया गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो सोनिया गांधी का शादी में आना मुश्किल है।