फर्रुखाबाद:(कमालगंज) अधिक मरीज अस्पताल में आने के बाद जब चिकित्सा अधिकारी ने लेडी डाक्टर से कुछ मरीज देख लेने की बात क्या कही बखेड़ा हो गया| लेडी डाक्टर से पहले कहा सुनी हुई बाद में उसने अपने भाई व चालक को बुलाकर चिकित्सा अधिकारी को जमकर मारपीट करा दी| महिला डाक्टर के भाई ने उसे जमीन पर गिरा कर जमकर पीटा और उसके बाद अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर उसके सर पर रख दी| जिससे हडकंप मच गया| मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया | आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गयी है| फ़िलहाल समझौते के लिये दबाब बनाया जा रहा है|
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधिकारी के पद पर डॉ० योगेन्द्र मिश्रा की तैनाती है| सोमवार को वह ओपीडी में मरीजो के मेडिकल कर रहे थे| उसी दौरान अन्य मरीजो की भीड़ ओपीडी में बढ़ गयी| जिस पर डॉ योगेन्द्र ने महिला चिकित्सक के पद पर कार्यरत डॉ० यामिनी वर्मा से मरीज देख लेने की बात कही| लेकिन डॉ० यामिनी ने इस पर आपत्ति जाहिर कर दी| जिसको लेकर डॉ योगेन्द्र व डॉ यामिनी में जमकर कहा सुनी हो गयी| डॉ० यामिनी गुस्से में अपने कार चालक को लेकर घर चली गयी| कुछ समय के बाद डॉ० यामिनी पुन: अस्पताल आ धमकी इस बार वह अकेली नही थी बल्कि उनके साथ उनका भाई राक्सी वर्मा व कार चालक अर्जुन भी आ गया| डॉ० का आरोप है की आरोपी राक्सी ने गालीगलौज करते हुये उसके साथ मारपीट कर दी| मारपीट में वह जमीन पर गिर गया| तभी चालक ने भी राक्सी के साथ उसको जमकर पीटा| मारपीट के दौरान राक्सी ने अपनी रिबाल्वर डॉ० योगेन्द्र पर तान कर जान से मारने की धमकी दी|
मौका देखकर पीड़ित डॉ० योगेन्द्र ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी राकेश कुमार को घटना की जानकारी दी| सीएमओ ने थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया| सूचना पर दरोगा सर्वेश कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और दोनों आरोपियों को पकड़ कर थाने ले आये| डॉ० योगेन्द्र कुमार ने दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है| पुलिस मामले की जाँच कर रही है| वही डॉ० योगेन्द्र पर मामले को रफा दफा करने का दबाब बनाया जा रहा है|
चिकित्साधिकारी की अभद्र भाषा बनी घटना का कारण
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ यामिनी एनसीडी सेल के कक्ष में बैठ कर मरीज देख रही थी| तभी डॉ योगेन्द्र ने आकार अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये कहा की तू यंहा क्या बैठी क्या कर रही है| कुछ इस तरह के शब्द भी खे जिन्हें लिखा नही जा सकता| जिस पर डॉ० यामिनी ने आपत्ति जाहिर की तो डॉ० योगेन्द्र पुन: आग बबूला हो गये| डॉ० की महिला चिकित्सक के साथ इस तरह की बात पर कई मरीजो ने भी देखा| फिलहाल डाक्टर योगेन्द्र की अभद्र भाषा की चर्चा जोरो पर है वह अक्सर महिला कर्मचरियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]