जयपुर: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जोधपुर जेल में बद आसाराम के समर्थक उन्हें पेशी पर लाने वाले थानाधिकारी को धमकियां दे रहे हैं। आसाराम के एक सेवादार की ओर से वाट्सएप और फेसबुक पर थानाधिकारी और उसके परिवार के खिलाफ लोगों को उकसा रहा है। थानाधिकारी ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है।
आसाराम को जब भी जोधपुर कोर्ट में पेशी पर लाया जाता है बड़ी संख्या में उनके समर्थक यहां जमा हो जाते हैं। जेल में बंद होने के बावजूद आसाराम के समर्थकों में कमी नहीं दिख रही है। पिछले दिनों इन समर्थकों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठियां तक चलानी पड़ी थी। शुक्रवार को एक समर्थक ने एक मीडियाकर्मी पर हमला कर दिया और आरोप लगाए कि मीडिया की वजह से ही आसाराम को सजा हुई और अब जमानत नहीं हो पा रही है।
ऐसा ही एक सेवादार कुछ समय आसाराम को पेशी पर लाने वाले उदयमंदिर थाना अधिकारी हरजीराम और उनके परिवार के खिलाफ लोगों को उकसा रहा है। हरजीराम को धमकियां भी मिल रही हैं। संदेशों में कहा जा रहा है कि थानाधिकारी आसाराम का अपमान कर रहा है। हरजीराम ने इस बारे में अपने अधिकारियों को शिकायत कर दी है और अब इस मामले की जांच की जा रही है।