फर्रुखाबाद: सांसद आदर्श ग्राम योजना में केंद्र सरकार की सभी 66 योजनाओ का पिटारा खुलेगा| यह घोषणा सांसद मुकेश राजपूत ने योजना में चयनित ग्राम खिमसेपुर में की|
बाल दिवस के अवसर गाँव में स्थित रक्षा देवी इंटर कालेज पंहुचे सांसद ने कहा की हम यदि अपनी मर्जी से यदि अपने आस पास सफाई रखे तो पूरे गाँव को स्वच्छ रखा जा सकता है| श्री राजपूत ने कहा की इस ग्राम में योजना का आभाव रहा है| लेकिन अब केंद्र की सभी 66 योजनाये इस गाँव में गंगा की तरह बहेगी|
सांसद ने कहा की वह इस गाँव में एक खेलकूद का मैदान व पुस्तकालय बनाना चाहते है| लेकिन इसके लिए पांच बीधा जमीन की आवश्कता है| जो उपलब्ध होने पर योजना को गति दी जाएगी| उन्होंने कहा की अलीगंज में योजना में चयनित किये गये गाँव अमरौली में भी विकास नही हुआ| लेकिन उस गाँव को भी योजना में शामिल कर लिया गया है|
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह, समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव, ग्राम प्रधान सुरेश चन्द्र पाल, आदि मौजूद रहे| संचालन पातीराम ने किया|
आदर्श गाँव का मापदंड
सांसद आदर्श योजना के अंतर्गत गोद लिये गये गाँव खिमसेपुर में कुल वोटर पांच हजार आठ सौ तीन, पुरुष मतदाता 31 हजार पांच, महिला मतदाता 27 सौ 58 महिला, बीपीएल कार्ड धारक 233 , एपीएल 524, अन्तोदय 144, मनरेगा मजदूर 259, कुल परिवार 1010, कुल वजट चार लाख 58 हजार है| वही योजना में अलीगंज अमरौली ग्राम में कुल जनसंख्या 35 सौ है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]