मानक को ताक पर रखकर पुराने भवन के ऊपर अतिरिक्त कक्षा कक्ष

Uncategorized

school linjiganjफर्रुखाबाद: प्राथमिक विधालय में बन रहे अतिरिक्त कक्षा कक्ष को मानक ताक पर रख कर बनाया जा रहा है| जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गयी है| जिस पर कार्यवाही की सम्भावना बढ़ गयी है|
शहर के लिंजीगंज स्थित प्राथमिक विधालय में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बन रहे अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण दूसरी मंजिल पर चल रहा है| जिसके निर्माण के लिए दो लाख एक हजार रूपये भेजा गया था|

अधिवक्ता शिवेंद्र मोहन मिश्रा ने बीते दिन अमानक तरीके से बन रहे अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की शिकायत की थी| जिसके बाद शिकायत जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार चौहान से की है| जिसमे कहा गया है की जिस कमरों के ऊपर कक्षों का निर्माण हो रहा है वो भूकंप रोधी नही है| इसके बाद भी डबल स्टोरी भवनों का निर्माण कराया जा रहा है|