फर्रुखाबाद: बीते एक नबम्बर को कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सदरियापुर निवासी राजू शर्मा उर्फ़ टेनी पुत्र रामबाबू शर्मा का अपहरण कर लिया गया था| घटना के 11 दिन बाद पुलिस ने अपहत को बरामद कर लिया| अपहत के साथ में पुलिस ने 6 आरोपी , असलाहे व एक सफारी कार बरामद की है| अपहत ने बताया कि उसे एसओजी टीम बनकर आरोपियों ने पकड़ा था| जिसमे कुछ वर्दी पहने हुये थे|
घटना के चार दिन बाद बीते पांच नबम्बर को अपहत राजू शर्मा के भाई देवेन्द्र ने पुलिस को घटना की सूचना दी| घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया| घटना के बाद से ही आरोपी राजू के मोबाइल फोन से फिरौती की रकम मांग रहे थे| उन्होंने रकम पांच लाख रूपये मांगी थी| जिस पर राजू के परिजनों के अस्मर्थता व्यक्त कर दी| फिर आरोपियों ने सौदा एक लाख रूपये में तय कर लिया| फिरौती की रकम देने के लिये राजू के चाचा चुन्नालाल व बहनोई प्रमोद कुमार गये| पुलिस उनके साथ गुप्त रूप से थी| पुलिस सर्वलांस के माध्यम से भी अपराधियों की बराबर लोकेशन ले रही थी| परिजन एक लाख की जगह केवल दस हजार रूपये लेकर पंहुचे| रुपयों के बीच में सफेद कागज़ लगा दिये गये| आरोपियों ने उन्हें कायमगंज के बेरियन तिराहे के पास बुलाया| पुलिस ने काली सफारी से फिरौती की रकम लेने आये तीन बदमाशो को दबोच लिया| पकड़े गये आरोपियों ने पुलिस को अपहरण के रखने की जगह बतायी| तुरन्त पुलिस ने आरोपियों के बताये हुये स्थान कायमगंज कटरी में घेराबंदी कर दी|
पुलिस के आने की भनक पर बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी जबाव में पुलिस ने भी फायरिंग की| कुछ समय के बाद पुलिस ने मौके से राजू उर्फ़ टेनी को बरामद कर लिया| पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने बताया की तीन आरोपी भागने में सफल रहे| पुलिस ने रिंकू भुर्जी पुत्र मुन्ना लाल , बबलू उर्फ़ आमोद कुमार पुत्र रामपाल भुर्जी निवासी मोहम्मद नगर बझोला अलीगंज एटा, अवनेश भुर्जी पुत्र नाथूराम निवासी नगला गहलौत इकदिल इटावा, जितेन्द्र उर्फ़ बजरंगी उर्फ़ जेके पुत्र रनवीर सिंह गंगैला कायमगंज , कौशल काछी पुत्र मुन्नालाल, रवेन्द्र पुत्र लक्ष्मण कठेरिया निवासी पपड़ी कायमगंज को गिरफ्तार कर लिया| आरोपियों के पास से एक देशी रायफल के साथ कई तमंचे व कारतूस बरामद हुये|
खुद को एसओजी टीम बताकर किया था अपहरण
राजू ने बताया की वह जिस समय कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उगरापुर के निकट से गुजर रहा था उसी समय पीछे से काली रंग की सफारी गाड़ी पर कुछ लोगो ने रुकने के लिये इशारा किया लेकिन उसने गाड़ी नही रोकी तो उन्होंने पीछा करके उसे रोक लिया| गाड़ी से पांच लोग उतरे और उन्होंने खुद को एसओजी टीम बताकर उसे पकड़ कर कार में डाल लिया| राजू ने बताया की बदमाशो ने उसके पास से आठ हजार सात सौ रूपये आधार कार्ड, गाड़ी के कागज, मोबाइल भी छीन लिया| उसे ले जाकर कायमगंज की कटरी में मुंह हाथ बांधकर डाल दिया| पीड़ित के अनुसार जब उसकी पकड़ की गयी तो आरोपी बबलू उर्फ़ आमोद पुलिस की बर्दी में था|
पीड़ित व पुलिस के द्वारा फिरौती की रकम बसूलने की जो जगह बतायी गयी वह बिलकुल ही अलग है| पुलिस द्वारा कायमगंज के बेरियन तिराहे से फिरौती की रकम बसूलने की जगह बतायी गयी है| वही पीड़ित राजू ने इटावा नहर के पास फिरौती की रकम पंहुचने की बात कही थी|
पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता करके घटना का खुलासा किया| इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया, सीओ अमृतपुर कालू राम दोहरे , थानाध्यक्ष कमालगंज यातेंद्र यादव, स्वाट टीम प्रभारी ब्रजेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे|