विधायक ने सुनी जनता की समस्याएं

Uncategorized

RASID JMAALफर्रुखाबाद: भोजपुर विधान सभा से विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने दरवार लगा कर जनता की समस्याये सुनी| उन्होंने कहा कि वह जनता की समस्या सुनने के लिए हर समय तैयार रहते है| कभी भी कोई फरियादी उनके पास आकार अपनी समस्या बता सकता है| वह उसकी समस्या का समाधान करने कि हर सम्भव कोशिश करेगे|
विधायक ने कमालगंज स्थित अपने कोल्ड में कई गाँवो के लोगो को बुलाया| और उनकी समस्याये सुनी | इस दौरान विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वह सप्ताह में एक दिन क्षेत्र के पांच गाँवो में जाकर उनका दौरा करेगे| तथा उसी दौरान जनता की समस्या का समाधान करेगे| विधायक पुत्र अरशद जमाल सिद्दीकी ने भी ग्रामीणों की समस्याए सूनी|
इस दौरान आरिफ, नफीस, इमरान, शकील, प्यारे बाबू आदि सैकड़ो कि संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे|