डेस्क: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी में लगातार चली गिरावट के बीच घरेलू बाजार में भी दोनों धातुओं की कीमतों का लुढ़कना जारी रहा। शुक्रवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 100 घटकर 25,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
चांदी का भाव भी 150 रुपये लुढ़क कर 35,000 रुपये के स्तर से नीचे 34,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। कारोबारियों के मुताबिक त्योहारी सीजन गुजर जाने के बाद आभूषण निर्माताओं के साथ-साथ खुदरा ग्राहक भी खरीदारी नहीं कर रहे हैं।
लोगों को ग्लोबल गिरावट के चलते भाव और नीचे आने का इंतजार है। इसके चलते घरेलू बाजार में भी कीमतों पर लगातार दबाव बना हुआ है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]