डेस्क: दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालतपुर में व्यापार केंद्र और पावर लूम सर्विस सेंटर का शिलान्यास करने के बाद जयापुर गांव पहुंचे। मोदी ने जयापुर गांव को ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ के तहत गोद लिया है।
मोदी ने कहा, ‘मीडिया में कई तरह की खबरें चल रही हैं कि मैंने जयापुर गांव को ही गोद क्यों लिया। लोकसभा चुनाव के दौरान जब मैं नामांकन कर रहा था तो उसी दौरान मुझे इस गांव पर हाईटेंशन तार गिरने की सूचना मिली। उस हादसे में 5 लोगों की जान गई थी। मैंने संकट की घड़ी में जयापुर गांव का नाम सुना था और उसी दौरान इस गांव को गोद लेने का फैसला कर लिया था।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने इस गांव को गोद नहीं लिया है, बल्कि इस गांव ने मुझे गोद लिया है। गांवों से जो सीखने को मिलता है वो कहीं और नहीं मिलता।’ उन्होंने कहा कि आदर्श गांव को लेकर गांवों में स्पर्धा चल रही है। हम सभी को मिलकर अपने गांव और अपने मोहल्ले को आदर्श बनाना चाहिए।
मोदी ने कहा, ‘इतने पैसे खर्च हो रहे हैं, इतनी योजनाएं चल रही हैं, फिर भी गांवों का विकास नहीं हो पा रहा, आखिर क्यों? मैंने अपने मंत्रालय के सचिवों से कहा है कि वे गांवों में जाकर वहां की हालत को पता लगाएं कि वहां विकास क्यों नहीं हो पा रहा।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]